Connect with us

आजमगढ़

आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक, लखपति महिला योजना पर जोर

Published

on

आजमगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला आजीविका मिशन-क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आजीविका मिशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें योजना की वित्तीय व भौतिक प्रगति, स्वयं सहायता समूहों का गठन, बैंक खाते खुलवाने, स्टार्टअप गतिविधियों और ऋण योजनाओं की समीक्षा शामिल रही।

रानी की सराय विकासखंड में ब्लैक पॉटरी से जुड़े कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित ग्राम पंचायतों के समूह सदस्यों को जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाकर टूल किट उपलब्ध कराई जाए, ताकि सेंटर की स्थापना से पहले ही वे इस क्षेत्र में कुशलता प्राप्त कर सकें।

लखपति महिला कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश उपायुक्त (स्व-रोजगार) को दिए गए।

साथ ही, विद्युत सखी योजना और टेक होम राशन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। सरकारी संस्थानों में प्रेरणा कैंटीन स्थापित करने को लेकर भी निर्देश जारी किए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, डीसी एनआरएलएम विजय यादव, डीसी मनरेगा, सहायक निदेशक सेवायोजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page