मिर्ज़ापुर
आजादी के 77 साल बाद भी मजरे में नहीं पहुंची बिजली, डीएम ने जेई को थमाया शोकाज नोटिस
मड़िहान (मीरजापुर)। आजादी के 77 वर्षों बाद भी लालपुर गांव के राय साहब की पहाड़ी मजरे में बिजली न पहुंचने से वहां के ग्रामीण अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। इस समस्या को लेकर महिलाओं ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रार्थना पत्र सौंपा और विद्युतीकरण की मांग की।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बिजली न होने से बस्ती में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने जेई को शोकाज नोटिस जारी करते हुए कहा कि मजरे में शीघ्र बिजली पहुंचाई जाए और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सीएल वर्मा, उपजिलाधिकारी युगान्तर त्रिपाठी, तहसीलदार लालता प्रसाद, नायब तहसीलदार लालचंद, सीओ ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह और खंड विकास अधिकारी राजगढ़-पटेहरा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।