गाजीपुर
आग लगने से रिहायशी झोपड़ी जलकर राख, दो मवेशियों की मौत

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के लहना गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से समहुत राम की रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। इस हादसे में परिवार का पूरा घरेलू सामान बिस्तर, चौकी, बर्तन और अनाज जल गया, साथ ही दो मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते झोपड़ी पूरी तरह से जल गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।
सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल शहंशाह आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और शासन को रिपोर्ट भेज दी है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, जिस पर अधिकारियों ने उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
Continue Reading