वाराणसी
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
वाराणसी: पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु इमामबाड़ा व कर्बला का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गोमती जोन के समस्त थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इमामबाड़ा, कर्बला, मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस रूट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, साथ ही स्थानीय व्यापारियों, संभ्रांत व्यक्तियों, हिन्दु-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं व जनता के लोगों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के सम्बन्ध में सुझाव भी मांगे गये एवं निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये । त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने व कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बंधित अधिकारी के सरकारी नम्बर पर संपर्क कर अवगत कराने हेतु अपील की गई ।
