राज्य-राजधानी
आगजनी से उजड़े परिवारों की मदद को आगे आईं चेयरमैन रिंकू मणि

संत कबीर नगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के तुर्कवलिया नायक में पिछले दिनों शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी की घटना ने आधा दर्जन गरीब परिवारों को बेघर कर दिया था। इस आगजनी में पीड़ितों के घरों के राशन से लेकर कपड़े तक स्वाहा हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर, पति के बाहर होने के कारण पीड़ितों के सहयोग की कमान खुद धनघटा हैसर नगर पंचायत की चेयरमैन रिंकू मणि ने संभाल ली। धनघटा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे नील मणि की द्वाबा को संवारने-सजाने की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए रिंकू मणि ने स्वयं ही तुर्कवलिया नायक पहुंचकर पीड़ितों का दर्द बांटने का निर्णय लिया।
समर्थकों के साथ गांव पहुंची रिंकू मणि ने आगजनी से पीड़ित गांव निवासी चिरंजू निषाद, राजू निषाद, राजाराम निषाद, नरेंद्र निषाद और शकुंतला देवी से मिलकर उनकी व्यथा सुनी। पीड़ितों के जले आशियाने का मंजर देख चेयरमैन भी व्यथित हो उठीं। उन्होंने तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित आवश्यकता अनुसार कपड़ा, बर्तन, कंबल, खाद्य सामग्री और यथासंभव आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनके दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया।
दूरभाष पर हालात का जायजा लेने के बाद पूर्व प्रत्याशी नील मणि ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को शासकीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चेयरमैन रिंकू मणि ने कहा कि समाज के पीड़ित, शोषित और दबे-कुचले वर्ग को न्याय दिलाने और द्वाबा के सम्मान के लिए उनके पति नील मणि ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए हम सब सदैव समर्पित रहेंगे।
रिंकू मणि ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन द्वारा जो भी सहायता संभव होगी, उसे उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। परिवारों के दुख-दर्द में उनका परिवार व्यक्तिगत रूप से भी खड़ा रहेगा।