वाराणसी
आखिर क्यों रोड पर उतरने पर बेबस हुए भगवान विश्वकर्मा के स्वरूप मूर्तिकार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: चांदपुर चौराहा कलेक्ट्री फार्म के रास्ते पर ऐसे हजारों परिवार है जो पीढ़ियों से मां दुर्गा, बजरंगबली भीमराव अंबेडकर ऐसे कई मूर्तियां बनाकर कर वह अपना जीवन यापन करते हैं।अचानक प्रशाशन फरमान जारी किया जाता है कि वह इस जगह को छोड़ दें क्योंकि रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा|
अब सभी परिवार चिंतित है कि आखिर हम छोटे-छोटे बच्चे और अपने कामकाज लेकर कर यहां से जाए तो जाए कहां,वाराणसी में शहर में रोड चौड़ी करण का काम तेजी से चल रहा है ऐसे में चांदपुर चौराहे पर रोड साइड में ऐसे कितने परिवार हैं जो झुग्गी,झोपड़ियां लगा करके मूर्ति बनाते हैं और अपने परिवार के साथ वहां पर जीवन यापन करते हैं आज यह परिवार बेबस होकर जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पहुंचा जहां पर अपर जिला अधिकारी ने इनका ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया की कार्रवाई की जाएगी लेकिन फिर भी यह निराश है कि कहीं फिर से पिछली बार की तरह यह सिर्फ एक आश्वासन ही तो नहीं रह जाएगा उनके पास बिजली बिल, गरीबी रेखा से नीचे स्तर की राशन कार्ड, पानी का कनेक्शन,वोटर आईडी है यह वाराणसी शहर में वोटर लिस्ट में इनका नाम है नेता लोगों को तब इनकी याद अति है जब वोट की जरूरत होती हैं तब ये शहर के निवास हो जाते है जब इनके सर से छाया छीना जा रहा है तो किसी को ये याद नहीं।
