वाराणसी
आईटीसी मिशन सुनहरा के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| आईटीसी लिमिटेड एवं नगर विकास विभाग उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में महापौर मृदुला जायसवाल एवं नगर आयुक्त प्रणय सिंह के आदेशों के अनुपालन में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत नगर निगम वाराणसी के ऑडिटोरियम में सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नगर निकाय स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के क्षमता वर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षमता वर्धक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।इस कार्यशाला में नगर निगम के समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, समस्त सफाई नायक एवं अन्य कर्मचारियों को आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कुशल प्रशिक्षक पमीष कुमार, मयंक पाण्डेय , प्रकाश कुमार ,वरदान मेहरोत्रा ,शुभम मिश्र , रोहित कुमार व ऋषभ सक्सेना के द्वारा दिया गया।इस कार्यशाला में ठोस कचरा प्रबंधन के अंतर्गत किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम , मोहल्ला समिति की भूमिका एवं उत्तरदाईत्व के साथ साथ कचरे के पृथकीकरण का महत्व एवं कचरे की नजदीकी इकाई पे प्रबंधन पर चर्चा कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों से सीधे जुड़ाव पर ज़ोर दिया गया
इसके साथ साथ व्यवहार परिवर्तन के सातों चरणो पर विस्तृत चर्चा की गयी। यह कार्यशाला 3 दिन तक समस्त कर्मचारियों को दी जानी है व इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रशिक्षण के उपरांत ज़मीनी स्तर पर किया जाना है।