गाजीपुर
आईटीआई विद्यार्थियों में टेबलेट वितरित

बिरनो (गाजीपुर)। जिले के जनार्दन सिंह कुशवाहा प्राइवेट आईटीआई, बिरनो के प्रांगण में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अवधेश राजभर और जिला मंत्री राकेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक जनार्दन सिंह कुशवाहा ने की। समारोह में नि: वर्तमान मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, भैरोपुर के प्रधान कार्तिक कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील सिंह कुशवाहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख व्यक्तियों में सुधीर कुशवाहा, रामजी कनौजिया, रामलाल यादव, मनोज रावत, उमेश राजभर और यशवंत खरवार का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए, जिससे उनकी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे डिजिटल बदलाव की सराहना की और छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।