Connect with us

वाराणसी

आईकानिक एल0ई0डी0 बोर्ड से निखरेगी काशी

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा वाराणसी की धार्मिक व पौराणिक महत्व को देखते हुये वाराणसी नगर के विभिन्न महत्वपूर्ण बीस स्थानों पर ‘‘आईकानिक एल0ई0डी0 बोर्ड’’ लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जो पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का वाराणसी नगर में आने-जाने का मुख्य मार्ग है। नगर आयुक्त द्वारा ऐसे चिन्हित बीस महत्वपूर्ण स्थलों पर काशी की प्राचीनता एवं भव्यता के रूप में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतीक धरोहरों का ‘‘एल0ई0डी0 आईकानिक बोर्ड’’ के माध्यम से प्रदर्शित कराया जायेगा। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के द्वारा उक्त तैयार करायी गयी सौन्दर्यीकरण योजना के अन्तर्गत कल दिनांक-11 जून को प्रातः 10ः00 बजे मलदहिया चैराहे पर स्थित ‘‘आर लैण्ड’’ में वेलकम वाराणसी एवं चैकाघाट चैराहे पर विद्युुत विभाग की बाहरी बाउन्ड्री के कोने पर ‘‘दिव्य काशी, भव्य काशी’’ का ‘‘एल0ई0डी0 आईकानिक बोर्ड’’ स्थापित कर विमोचन किया जायेगा।
इस सौन्दर्यीकरण का कार्य सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कराया जा रहा है, जिसमें मे0 एलोरा फाउन्डेशन एवं सामाजिक संस्था समाज सेवा सोसायटी के सहयोग से कराया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page