वाराणसी
आईएएस अधिकारी के विवादित बयान पर एफआईआर की मांग
वाराणसी। अधिवक्ता अभिषेक कुमार पाठक ने मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज तथा उनकी महिलाओं के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कीं, जिससे समाज में जातीय वैमनस्य फैलाने की स्थिति उत्पन्न हुई।
प्रार्थी का कहना है कि इन बयानो से उनकी भावनाएँ आहत हुईं और यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से किया गया है। अधिवक्ता ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Continue Reading
