Connect with us

अपराध

आईआईटी बीएचयू – बीटेक छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपियों को हाई कोर्ट से मिली जमानत

Published

on

तीसरे आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के तीन मुख्य आरोपियों में से दो आरोपियों को 7 महीने के बाद जमानत मिल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी है। वहीं, सक्षम पटेल की जमानत अस्वीकार कर दी। उसकी जमानत याचिका पर अब 16 सितंबर को सुनवाई होगी। शुक्रवार को परिजन दोनों को लेकर घर पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया।

गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल से जुड़े थे और सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे। इस हाई प्रोफाइल केस में वाराणसी पुलिस ने 17 जनवरी को गैंगरेप की चार्जशीट दाखिल की थी। लंका पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया था। गैंगस्टर केस दर्ज होने के बाद लगातार उनकी जमानत याचिका खारिज हो रही थी।

ADGC मनोज गुप्ता ने बताया कि IIT-BHU गैंगरेप के तीनों आरोपियों की सुनवाई वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट (पाक्सो) में चल रही है। जुलाई में तीनों आरोपियों ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। अभियोजन के विरोध पर तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल की जमानत अर्जी खारिज कर दी। यह पहली बार नहीं था बल्कि इससे पहले दो बार कोर्ट उनकी याचिका खारिज कर चुका था। आरोपियों के खिलाफ केस और पुलिस की चार्जशीट ही मजबूत थी। याचिका खारिज होने के बाद सभी ने हाईकोर्ट की शरण ली, जहां से दो को जमानत मिल गई।

Advertisement

22 अगस्त को रेप पीड़िता ने कोर्ट में दर्ज कराया था बयान –

अभियोजन के वकील ने बताया कि एफटीसी कोर्ट ने IIT-BHU गैंगरेप की सुनवाई को तेज कर दिया है। केस में सबसे पहले दुष्कर्म पीड़िता को कोर्ट ने 22 अगस्त को तलब किया था, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में पीड़ित को FTC कोर्ट में पेश किया गया था।बीएचयू की वारदात को पीड़िता ने कोर्ट के सामने रखा। उसने बताया कि तीनों आरोपियों ने दरिंदगी की, धमकाया और फिर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद से कई तरह से दबाव भी महसूस कर रही है। बाहर आते-जाते डर लगता है इसलिए अधिकांश समय हॉस्टल में रहती हूं।

पुलिस ने कोर्ट में तीनों को बताया था पेशेवर अपराधी –

तीनों आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान, कुणाल पांडेय और सक्षम पटेल को घटना के 60 दिन बाद लंका क्षेत्र से 30 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। जज ने 31 दिसंबर 2023 से तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर जिला जेल में बंद थे। उन्हें जघन्य वारदातों में शामिल आरोपियों की बैरक में रखा गया था।पुलिस चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन को आधार बनाया गया था। इसके साथ ही पीड़ित छात्रा, उसके दोस्त और एक गार्ड के बयान को भी आरोपियों के खिलाफ आधार बनाया है। वॉट्सऐप चैट को भी कोर्ट में पेश कर जब्त बुलेट का भी जिक्र किया गया। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं, जनता के बीच तीनों को जाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

अभियोजन की लचर पैरवी पर मिली दोनों आरोपियों को मिल गई जमानत –

Advertisement

लंका थाने में दर्ज किए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में पुलिस ने आनंद चौहान उर्फ अभिषेक को गैंग लीडर बताया है। वहीं, कुणाल पांडेय और सक्षम पटेल उसके गिरोह के सदस्य बताए गए हैं। इसमें पुलिस ने आनंद चौहान उर्फ अभिषेक और उसके परिजनों के खिलाफ 29 जून 2022 को भेलूपुर थाने में छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान ने 11 नवंबर 2023 को जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कई बार सुनवाई हुई लेकिन तारीख बढ़ गई। परिजनों की बीमारी समेत कई कारण बताने पर कोर्ट ने 2 जुलाई को जमानत याचिका पर संज्ञानलिया। अभियोजन की लचर पैरवी के बीच कोर्ट ने उसकी जमानत स्वीकार कर ली लेकिन जमानत में कई शर्ते लगा दी। एक-एक लाख के 2 जमानतदारों का वैरिफिकेशन में कई दिन का समय लग गया। इसके चलते आनंद की रिहाई 24 अगस्त को हो सकी। दूसरे आरोपी कुणाल पांडे ने भी 2 जुलाई 2024 को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की। जिस पर 4 जुलाई को कोर्ट ने उसकी जमानत स्वीकार कर ली, लेकिन जमानत की शर्तों के बीच उसकी रिहाई 29 अगस्त को हो सकी।

पकड़ने में लगा दिए 60 दिन, मध्य प्रदेश में शरण पाए थे आरोपी

गैंगरेप के आरोपियों की BJP सरकार के लगभग सभी मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बड़े संबधों ने तीनों का संरक्षण किया। वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कैपेनिंग के लिए चले गए थे और लगभग 55 दिन वहीं शरण पाए रहे। पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी। तीनों के वाराणसी आते ही पुलिस एक्टिव हुई और 60 दिन बाद पकड़ सकी।

इस हाई प्रोफाइल मामले में सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के सत्तादल में पदाधिकारी होना भी गिरफ्तारी में लेटलतीफी का कारण था, शासन से क्लियरेंस मिलने के बाद तीनों की गिरफ्तारी की बात सामने आई। गिरफ्तारी के 10 दिन पहले ही इस मामले की जांच कर रहे ACP भेलूपुर प्रवीण सिंह का भी ट्रांसफर कर दिया गया था।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page