मिर्ज़ापुर
आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुधार की दिशा में तेजी, बाल विकास कार्यों में मजबूती
 
																								
												
												
											मिर्जापुर। बाल विकास विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे सीडीपीओ और सुपरवाइजर की तैनाती के बाद विभाग के कार्यों में गति आई है और केन्द्रों पर निगरानी अधिक सटीक हो गई है।
जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अब राशन का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है और गरीब बच्चों की शिक्षा में भी वृद्धि हुई है।जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि हाल ही में सीटी ग्रामीण क्षेत्र के छह आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में कुछ केन्द्रों में कार्यकत्री और सहायिका अनुपस्थित मिलीं, जबकि कुछ केन्द्रों का संचालन कार्यकत्री के घर से किया जा रहा था। कई केन्द्रों में हॉट कुक्ड फूड नहीं बन रहा था और बच्चों के लिए डेस (बैठने की व्यवस्था) भी सही नहीं थी।
निरीक्षण के दौरान पीपराडाड तृतीय, नुमांव, विजयुर द्वितीय, विजयपुर प्रथम, पीपराडांड चतुर्थ, पीपराडांड प्रथम और धौरूपुर केन्द्रों में ऐसे ही कई अनियमितताएं सामने आईं।इन सभी निरीक्षणों के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने सीडीपीओ सीटी ग्रामीण को सभी केन्द्रों पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका को नोटिस जारी करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									