वाराणसी
आँधी से घायल महिला की ईलाज के दौरान मौत
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह सिंह
वाराणसी।लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा प्रतापपुर के निवासी प्रभादेवी पत्नी बसन्ता (57 वर्ष )23 मई सोमवार को तेज आँधी की वजह से घर पर रखा टीन सेट उडकर प्रभादेवी के उपर गिरा।जिससे प्रभादेवी घायल हो गई। घायल अवस्था मे प्रभावती को उनके परिजनो ने अस्पताल मे भर्ती कराया। आज गुरुवार की सुबह ईलाज करते समय मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Continue Reading