वाराणसी
अस्पताल में बहनोईयों ने बांधी राखी, बिखेरी भाईचारे की मिसाल

गाजीपुर/वाराणसी। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, लेकिन जब परिस्थितियां साथ न दें तो भी यह पर्व अपने असली मायने नहीं खोता। बनारस के बीएचयू अस्पताल में एक ऐसा ही भावुक और प्रेरणादायक दृश्य सामने आया, जिसने रिश्तों की गहराई को बखूबी दर्शाया। पिता के बिस्तर के पास मौजूद भाई की कलाई पर इस बार बहनें राखी बांधने नहीं पहुंच सकीं, लेकिन त्योहार की मिठास और प्यार की गर्माहट कम नहीं हुई।

बहनों की अनुपस्थिति में बहनोईयों ने आगे बढ़कर भाई के हाथ में राखी बांधी, जिससे अस्पताल में मौजूद सभी का दिल छू गया। बीमारी और कठिनाइयों के बीच राखी का यह खास धागा रिश्तों की गर्मजोशी और अपनापन बनाए रखता है। यह अनूठी पहल साबित करती है कि त्योहार सिर्फ परंपराओं से नहीं, बल्कि दिल से निभाए जाने वाले रिश्तों से जीवित रहते हैं।