वाराणसी
अस्पताल में प्रेमिका का शव छोड़कर भागा प्रेमी

वाराणसी । जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में हरदोई जनपद की रहने वाली सुमन देवी (30) का शव छोड़कर उसका प्रेमी फरार हो गया।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि चौकी प्रभारी डीडीयू की जांच में यह तथ्य सामने आया कि सुमन देवी और उसका प्रेमी सोनू गुप्ता बीते चार साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। दोनों भिक्षाटन करते थे और नशे के आदी थे।
जानकारी के अनुसार, हरदोई के शहर कोतवाली के हरिपुरवा निवासी सुमन देवी को नौ अगस्त को सोनू गुप्ता जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था। चिकित्सकों ने जांच के बाद सुमन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में सोनू ने सुमन को अपनी पत्नी बताया था। शव ले जाने की बात कहकर वह वहां से गायब हो गया।
मामले की जानकारी होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि फरार सोनू गुप्ता की तलाश की जा रही है।