वाराणसी
अस्पताल की नींव खोदते समय मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत
वाराणसी। जिले के सारनाथ क्षेत्र में खजुही रिंगरोड के किनारे बन रहे एक अस्पताल की नींव की खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी धंसने से 32 वर्षीय मजदूर पन्ना लाल पनिया दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, खजुही रिंगरोड के किनारे 10 बिस्वा भूमि पर डॉ. विजय कुमार यादव के श्रीराम न्यूरो एंड स्किन सेंटर अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार को नींव की खुदाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही थी और लगभग 11 फीट गहरी खुदाई पूरी हो चुकी थी।
नींव की कटाई और सफाई का कार्य ग्राम नवा टोला म्योरपुर, दुद्धि सोनभद्र निवासी पन्ना लाल पनिया अपने पिता शिव शंकर के साथ कर रहा था। शुक्रवार की दोपहर जब पन्ना लाल 11 फीट गहरी नींव में सफाई कर रहा था, तभी अचानक मिट्टी भरभरा कर गिर पड़ी और वह उसके नीचे दब गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने मिट्टी हटाकर पन्ना लाल को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए लेदूपुर स्थित मेरिडियन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक राहुल यादव मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की। मृतक के पिता शिव शंकर की तहरीर पर पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पन्ना लाल पनिया की शादी दो साल पहले आरती से हुई थी और उसकी एक वर्ष की एक बेटी है। अचानक हुई इस मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद क्षेत्र के लोगों और मजदूरों में शोक की लहर है। स्थानीय निवासियों ने निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही से मजदूरों की जान खतरे में पड़ रही है। उन्होंने ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों से सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
