वाराणसी
” अस्ताचलगामी सूर्य की आरती उतारकर नमामि गंगे ने की पर्यावरण संरक्षण की कामना “, “हे छठ मैया – भारत आत्मनिर्भर हो , मांगा आशीर्वाद “

रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी। आज संध्या बेला में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की आरती उतारकर नमामि गंगे ने पर्यावरण संरक्षण की कामना की । छठ मैया का पूजन कर आत्मनिर्भर भारत के लिए आशीर्वाद मांगा । कठिन तपस्या का संकल्प लेने वाली महिलाओं के साथ भगवान भास्कर का स्मरण करते हुए आरोग्य भारत की कामना की । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सूर्य से सृष्टि है । सूर्य ही जीवन है । छठ पर्व सूर्य की विराट प्रकाशमय चेतना के प्रति कृतज्ञता का उत्सव है । आज के भौतिक युग में यह ऐसा पर्व है जो पूर्णतः प्रकृति समादृत आराधना है । छठ पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है ।आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, पूनम शुक्ला, सूर्यांशु , मिताली तिवारी, सलोनी सलोनी गुप्ता , संतोष शर्मा, शिव शंकर आदि शामिल रहे ।
Continue Reading