अपराध
असलहे से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तगण शिवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: वांछित/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 343/23 घारा 307,504,506 भा0द0वि0 व 7 सी०एल०ए० एक्ट व 9 /25 आर्म्स एक्ट थाना शिवपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण अभिषेक सिंह उर्फ माफिया पुत्र शमशेर सिंह निवासी ग्राम मखना पोस्ट पिण्डौरी थाना हलधरपुर जिला मऊ, अतुल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम चिलहर पोस्ट इन्दौर थाना इटाढ़ी जिला बक्सर (बिहार) को हरिहरपुर रिंग रोड चौराहा के पास थाना शिवपुर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर में मु0अ0सं0 345/2023 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
