गाजीपुर
अवैध सागौन परिवहन करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना कासिमाबाद पुलिस टीम ने हरे सागौन के पेड़ कटवाकर अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, उ.नि. भाईलाल मय हमराह की टीम डाही नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी तीन अभियुक्त सागौन की लकड़ी और पिकअप गाड़ी के साथ पकड़े गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में सत्यप्रकाश पुत्र पूर्णमासी राम (38 वर्ष), नसीम रायनी पुत्र मुख्तार (32 वर्ष) और राजनरायन पुत्र सुदर्शन राम (40 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी थाना नोनहरा क्षेत्र के निवासी हैं।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 423/2025 दर्ज किया गया है। आरोपों में धारा 26 वन्य अधिनियम, 4/10 यूपी जी.टी.पी एक्ट और 3/28 अभिवहन परिवहन नियमावली शामिल है, तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन (UP65DT9046) और सागौन की लकड़ी की बड़ी संख्या बरामद की है।
