वाराणसी
अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर प्रशासन का शिकंजा, 14 संचालकों को जारी हुआ नोटिस
आय-व्यय और मरीजों का ब्योरा तलब
वाराणसी। जिले में अवैध रूप से संचालित 14 नशा मुक्ति केंद्रों पर प्रशासन और मद्यनिषेध विभाग ने सख्ती दिखाते हुए नोटिस जारी किए हैं। इन केंद्रों से पंजीकरण से जुड़ी जानकारी, मरीजों की संख्या, उपलब्ध सुविधाओं का विवरण और आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा तलब किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई केंद्र निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरता या भ्रामक जानकारी देता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्र को सील भी किया जा सकता है। साथ ही संचालकों पर जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई की संभावना भी जताई गई है।
प्रशासनिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इन केंद्रों के पास न तो किसी प्रकार का मान्यता प्राप्त पंजीकरण है और न ही संचालन से जुड़े न्यूनतम मानकों का पालन किया जा रहा है। कई केंद्रों में मरीजों की देखरेख, स्वच्छता व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं और सुरक्षा इंतजामों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई।
मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कुछ स्थानों पर मरीजों को अमानवीय हालात में रखा जा रहा था, जो गंभीर चिंता का विषय है। प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों की गहन जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पुलिस के साथ मिलकर मद्यनिषेध विभाग विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी निर्मालिका सिंह ने दी।
