गाजीपुर
अवैध खनन पर एसडीएम की सख्त कार्रवाई, चार ट्रैक्टर जब्त
गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम अभिषेक कुमार ने कड़ी कार्रवाई की है। हरपुर क्षेत्र से मिट्टी लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। खनन विभाग ने इन वाहनों पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि एआरटीओ दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
अवैध खनन में शामिल लोगों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस सरगनाओं की तलाश में जुटी है। कार्रवाई की खबर मिलते ही अवैध खनन में लिप्त लोग अपने वाहनों को लेकर फरार हो गए। एसडीएम ने सख्त चेतावनी दी है कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध खनन, ओवरलोडिंग या गैरकानूनी परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
हाल ही में एसडीएम ने बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर भी शिकंजा कसते हुए 17 ओवरलोड ट्रक और ट्रेलर जब्त किए थे। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।