वाराणसी
अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहा डंफर सीज

पिंडरा (वाराणसी)। फुलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव के पास अवैध खनन कर लाई जा रही मिट्टी से भरा एक डंपर खनन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया। इंस्पेक्टर फुलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर जिले से मिट्टी का अवैध खनन कर डंपर के जरिए वाराणसी लाया जा रहा था।
सूचना मिलने पर खनन विभाग के अधिकारियों ने करखियाव एग्रो पार्क के पास छापेमारी की और एक डंपर को चालक सहित पकड़ लिया।
हालांकि तीन अन्य डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहे। खनन अधिकारी की शिकायत पर फुलपुर पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया
Continue Reading