वाराणसी
अलका हत्याकांड : कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मेहंदीगंज, परिजनों से की मुलाकात

मिर्जामुराद (वाराणसी)। कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दिशा-निर्देश पर एवं जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल की अगुवाई में सोमवार की सुबह मृतका एमएससी की छात्रा अलका बिंद के गांव मेहंदीगंज राजातालाब पहुंचा, जहां कांग्रेसजनों ने सबसे पहले मृतका के स्मृति-फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृतका के पिता चंद्रशेखर बिंद से मुलाकात कर विस्तार से घटना की जानकारी प्राप्त की। मृतका के पिता चंद्रशेखर से मुलाकात कर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी भगवती प्रसाद एवं जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए।
विगत दिनों मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक ढाबा के रूम में एमएससी की छात्रा अलका बिंद की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार की सुबह मृतका के गांव मेहंदीगंज राजातालाब पहुंचकर पीड़ित परिवार से शोक संवेदना व्यक्त कर घटना की जानकारी विस्तार से ली।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, जिला प्रभारी पंकज सोनकर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ राजू राम, राम श्रृंगार पटेल, केशव प्रसाद वर्मा, डॉ. हरीनाथ सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्या, सुरेश शर्मा, अकरम अली, श्याम सुंदर त्रिपाठी, अमरेश पटेल, लक्ष्मी शंकर यादव, शिवराज पटेल, आशीष पटेल इत्यादि लोग शामिल रहे।