मिर्ज़ापुर
अर्चना मजूमदार ने सुनीं महिलाओं की समस्यायें
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने अधिकारियों को दियें सख्त निर्देश
मिर्जापुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने जिला पंचायत सभागार में महिला अपराध से जुड़े मामलों की जनसुनवाई की। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओम प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में अर्चना मजूमदार ने महिलाओं और बालिकाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विगत जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मामलों के गुणवत्तापूर्ण समाधान की सख्त हिदायत दी। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मामलों की प्रगति रिपोर्ट उन्हें नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। महिला आयोग की इस जनसुनवाई से पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।