Connect with us

अपराध

अराजक तत्वों से मन्दिर परिसर का कब्जा हटवाने को मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सारनाथ थाना पर महन्थ ने दर्ज कराया बयान

Published

on

रिपोर्ट – आशुतोष

वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर स्थित अकथा महादेव मंदिर परिसर में वर्षो से कब्जा जमाए अराजक तत्वों से मन्दिर परिसर खाली करवाने की गुहार बीते 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लगाने के बाद सोमवार को सिद्धपीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महन्थ बाल योगी महाराज ने सारनाथ थाना पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया ।


महन्थ ने थाने के दरोगा को बताया कि अकथा महादेव का उल्लेख पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण में है । वह वहां के घोषित महन्थ है और वर्ष 2012 से पूर्व मन्दिर परिसर में पूजा पाठ तथा अन्य धार्मिक आयोजनों के साथ हवन एवम भंडारा इत्यादि करवाते थे । इसी बीच कुछ अराजकतत्वों ( भूमाफियों ) ने उनके यज्ञमण्डप को आग लगाकर तहस नहस कर दिया । जिसके चलते उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति खराब हो गयी तथा इसी बीच लकवा भी मार दिया । महन्थ ने आगे बताया कि जब उन्हें कुछ आराम मिला और वर्ष 2017 में पुनः अपने आश्रम पहुंचे तो उन्हें वहां से जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया । काफी लिखा पढ़ी और भाग दौड़ करने के बाद वह 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मन्दिर परिसर अराजक तत्वों से खाली करने की गुहार लगाए । जिसके बाद आज उन्हें थाना सारनाथ से फोन कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था । बाल योगी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page