वाराणसी
अयोध्या ढांचा गिराये जाने की बरसी पर वाराणसी में चार हजार दुकानें बंद, माहौल रहा शांतिपूर्ण
6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने की घटना को 32 साल हो गए हैं। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय देते हुए राम मंदिर के निर्माण का रास्ता खोला था और अब 2024 में यह भव्य राम मंदिर तैयार हो गया है। वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाकों में आज सुबह से ही दुकानों के शटर गिरा दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 4000 दुकानों को बंद किया गया है लेकिन यह कोई आदेश या आह्वान नहीं है बल्कि लोग अपनी इच्छा से इन दुकानों को बंद रखते हैं। यहां के लोग 1993 से इस परंपरा का पालन कर रहे हैं जब बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था।
पुलिस प्रशासन भी इस दिन को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और शहर के विभिन्न इलाकों जैसे दालमंडी नई सड़क और कपड़ा बाजार में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस समय-समय पर इन इलाकों में गश्त कर रही है।
शकील अहमद एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हर साल इस दिन दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर देते हैं और कोई दबाव या जबरदस्ती नहीं होती है। लोग इस दिन मस्जिदों में जाकर दुआ करते हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस बार हालांकि दुकानों पर कोई पोस्टर या बैनर नहीं लगाया गया है जैसा कि पहले किया जाता था। इस बार पूरी घटना शांतिपूर्वक और स्वेच्छा से की जा रही है।