Connect with us

राज्य-राजधानी

अमृतसर-जालंधर में ब्लैकआउट, 39 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Published

on

पठानकोट-जालंधर रूट पर ड्रोन देखे जाने के बाद अलर्ट, होशियारपुर में फायरिंग कर गिराये गये

पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार रात करीब 8:50 बजे पठानकोट में आसमान में कई ड्रोन देखे गए, जो जालंधर की ओर बढ़ रहे थे। होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए इन ड्रोन पर फायरिंग की और उन्हें नीचे गिरा दिया।

कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट और धमाकों की गूंज

दसूहा और मुकेरियां में अचानक बिजली बंद कर ब्लैकआउट किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन इलाकों में 5 से 7 जोरदार धमाके सुने गए। जालंधर के मंड क्षेत्र में भी एक ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि सुरानस्सी में एहतियातन बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। अमृतसर में भी ब्लैकआउट किया गया और सुरक्षा कारणों से दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट को वापिस लौटा दिया गया।

Advertisement

स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, कई जिलों में सख्त पाबंदियां

हालात को देखते हुए अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट के जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं फाजिल्का में आगामी दो दिनों तक शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

मिसाइल के टुकड़े और शेल मिलने से हड़कंप

जालंधर के आदमपुर रोड स्थित चुहड़वाली इलाके में मार्कफेड कार्यालय के पास एक मिसाइल का टुकड़ा और एक शेल मिला, जिसे सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया।

शादी में पटाखे फोड़ना पड़ा महंगा

Advertisement

बठिंडा में शादी समारोह के दौरान पटाखे चलाने पर दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। DSP ने जानकारी दी कि DC के आदेशानुसार आतिशबाजी, ड्रोन उड़ाने और पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध है।

हवाई सेवाएं धीरे-धीरे बहाल, एयरपोर्ट फिर से शुरू

राज्य में हालात सामान्य होने के बाद 5 दिन से बंद पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल के एयरपोर्ट अब फिर से खुलने लगे हैं। पंजाब में अमृतसर, आदमपुर (जालंधर) और साहनेवाल (लुधियाना) एयरपोर्ट खुल गए हैं। चंडीगढ़ के साथ-साथ शिमला, धर्मशाला और कुल्लू एयरपोर्ट भी सुबह 10:30 बजे से संचालित हो चुके हैं। ये सभी एयरपोर्ट ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद 6 मई से बंद किए गए थे।

पलायन और घबराहट: बिहार-यूपी के मजदूर बोले, डर लग रहा है

पंजाब में बढ़ते तनाव के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार से आए मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, वे वापस नहीं आएंगे। इससे खेती और उद्योगों पर संकट मंडराने लगा है।

Advertisement

39 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वैध दस्तावेज नहीं पाए गए

एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने पंजाब के एक ईंट भट्ठे से अवैध रूप से रह रहे 39 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page