Connect with us

सियासत

अमानतुल्लाह ख़ान से ईडी ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

Published

on

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने बीजेपी पर कसा तंज 

नई दिल्ली। आप के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग। इससे पहले जब ईडी के अधिकारी आप विधायक के घर पहुंचे तो जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। विधायक ने गेट खोलने से इनकार करते हुए ईडी टीम के अधिकारियों से बहस भी की। ओखला के विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को तोड़ने के लिए जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा, लेकिन हम जेल से डरने वाले नहीं है।

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, ईडी तलाशी के नाम पर उन्हें गिरफ़्तार करने आई है। उनकी सास कैंसर से पीड़ित है और वह मेरे घर पर हैं। चार दिन पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ है। इस बात की जानकारी जाँच एजेंसी को भी दी गई थी और उनके हर नोटिस का जवाब दिया था। तलाशी का मक़सद सिर्फ़ हमें गिरफ़्तार करना है। वह हमारे कामों को रोकना चाहते हैं। पिछले दो साल से मुझे परेशान कर फर्जी मुक़दमे लगा रहे हैं।  सिर्फ़ मुझे ही नहीं पूरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन जेल में है। अब हमें गिरफ़्तार करना चाहती है। इनका मक़सद हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है।

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र ओखला में विकास के जो भी काम अधूरे रह गए हैं, उनको पूरा किया जायेगा। हम लोग जेल जाने से डरने वाले नहीं हैं। हमें अदालत पर भरोसा है इन्साफ़ ज़रूर मिलेगा। एक ऐसा मुक़दमा जो 2016 से चला आ रहा है, जिसमें सीबीआई ने कहा कि इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी परेशान किया जा रहा है। आप नेता ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे उन्हें शर्मिंदा या मायूस होना पड़े।

Advertisement

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि ईडी की निर्दयता देखिये, अमानतुल्लाह ख़ान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह ख़ान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है।

वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईडी का बस यही काम रह गया है। भाजपा के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो। तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page