वाराणसी
अभिषेक बच्चन ने लगायें बारात में ठुमके
ऑटो चालक से बोले – “तुम लोग नहीं सुधरोगे”
वाराणसी। सुप्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन मंगलवार की रात वाराणसी में एक बारात में शामिल हुए। बारात बाबतपुर के पास एक रिसॉर्ट की ओर बढ़ रही थी, तभी एक ऑटो चालक बारात के बीच घुस गया। यह देख अभिषेक बच्चन खुद आगे बढ़े और ऑटो चालक से कहा, “तुम लोग नहीं सुधरोगे।” इस पर एक बाराती ने मुस्कुराते हुए कहा, “अभिषेक जी यह बनारस है। यहां ऐसा होता ही रहता है।”
बता दें कि, बारात वाराणसी फर्नीचर एंड फर्निशिंग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश यादव की भतीजी की शादी के लिए भदोही से आई थी। जनवासा से रिसॉर्ट तक, अभिषेक बच्चन ने बारातियों के साथ ठुमके लगाए। उनकी मौजूदगी ने बारात को और खास बना दिया। द्वारपूजा के बाद अभिषेक बच्चन ने शादी के विशेष व्यंजनों का भी स्वाद चखा।
इससे पहले, अभिषेक बच्चन भदोही पहुंचे थे जहां से बारात बनारस के लिए रवाना हुई। दूल्हे के पिता मुंबई में रहते हैं और अभिषेक की कंपनी में एक उच्च पद पर कार्यरत हैं। विवाह समारोह संपन्न होने के पश्चात अभिषेक ने रात को होटल ताज में विश्राम किया और बुधवार सुबह मुंबई के लिए उड़ान भरी।