गाजीपुर
अभिभावक परामर्श कार्यक्रम सम्पन्न

मरदह (गाजीपुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह के सभागार में अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई।
विशेष शिक्षक रामप्रवेश तिवारी ने रिसोर्स पर्सन के रूप में दिव्यांग छात्रों एवं उनके अभिभावकों को मिलने वाली शैक्षिक व सहायक सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया, छात्रवृत्ति (स्टाइपेंड), सहायक उपकरण और स्टार्ट योजनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि यदि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा या संसाधनों से जुड़ी कोई समस्या हो तो वे विशेष शिक्षकों से संपर्क करें। उन्होंने आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित मेडिकल असेसमेंट कैंप की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्कूल (पीएम श्री) में अध्ययनरत बौद्धिक दिव्यांग छात्र अंश पाल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। उसे यह सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापिका सत्यवती द्वारा प्रदान किया गया।
पूर्व एआरपी राजीव सिंह ने दिव्यांग छात्रों को मिल रही सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि इसका पूरा श्रेय विशेष शिक्षकों को जाता है। उन्होंने मरदह ब्लॉक को प्रदेश में अग्रणी बनाए रखने के लिए विशेष शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विशेष शिक्षक संजय प्रजापति, सुधाकर पांडेय, रामप्रवेश यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश तिवारी ने किया।