Connect with us

मुम्बई

अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन, बिना बताए क्यों हुआ अंतिम संस्कार?

Published

on

मुंबई। भारतीय सिनेमा के वरिष्ठ और प्रिय अभिनेता गोवर्धन असरानी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार की शाम लगभग 4 बजे निधन हो गया। यह जानकारी उनके भतीजे अशोक असरानी ने दी। 84 साल के असरानी ने मुंबई के जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में आखिरी सांस ली।

बिना बताए क्यों हुआ अंतिम संस्कार?


असरानी की पत्नी मंजू ने खुलासा किया है कि उनके पति नहीं चाहते थे कि उनकी मौत की खबर से कोई शोर या हलचल मचे। मंजू ने बताया- असरानी ने मुझसे कहा था कि उनकी मौत की खबर किसी को न दी जाए। वह नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से किसी का त्योहार खराब हो या कोई हलचल मचे। इसी इच्छा का सम्मान करते हुए परिवार ने बेहद सादगी से और बिना किसी सार्वजनिक घोषणा के उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

असरानी के निधन से बॉलीवुड और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड के कई अभिनेता तथा अभिनेत्रियों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर असरानी को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा कि,

“गहरे दुख में डूबा हूं, अस्रानी जी के निधन की खबर सुनकर शब्द ही नहीं मिल रहे। अभी बस एक हफ़्ता पहले हैवान की शूटिंग पर उनसे मुलाकात हुई थी, और हमने बड़े ही प्यार से एक-दूसरे को गले लगाया था। वो बहुत ही प्यारे इंसान थे… उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी।

मेरी कई सुपरहिट फिल्मों — हेरा फेरी, भागम भाग, दे दना दन, वेलकम और अब भूत बंगला तथा हैवान (जो अभी रिलीज़ नहीं हुई) — में मैंने उनके साथ काम किया और उनसे बहुत कुछ सीखा।

Advertisement

ये हमारे फिल्म उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
भगवान अस्रानी सर की आत्मा को शांति दें — उन्होंने हमें हँसने के लाखों कारण दिए हैं।”
ॐ शांति 🙏

सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बनाई खास जगह


बता दें कि, असरानी ने भारतीय फिल्मों में अपनी अदाकारी और शानदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। एक दौर ऐसा भी था जब उनका नाम कॉमेडी रोल का पर्याय बन गया था।

जयपुर के मूल निवासी असरानी ने अपनी शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर से प्राप्त की थी। फैन्स के लिए एक दुखद आश्चर्य यह रहा कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से करीब 3 बजे ही दिवाली की शुभकामनाएं साझा की गई थीं। असरानी के जाने के बाद परिवार में अब सिर्फ पत्नी, बहन और भतीजा बचे हैं। असरानी और मंजू की अपनी कोई संतान नहीं थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page