वाराणसी
अब 11 दिसंबर को चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी
नमो घाट से केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ
वाराणसी। देश में पहली बार हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाली वाटर टैक्सी का संचालन काशी से शुरू होने जा रहा है। अब इसका उद्घाटन 11 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। पहले कार्यक्रम 4 दिसंबर को प्रस्तावित था, लेकिन संशोधन के बाद नई तिथि तय की गई। केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल नमो घाट से इसे हरी झंडी दिखाएंगे।
गंगा नदी में चलने वाली यह टैक्सी पारंपरिक जलयान की तुलना में कम समय में अधिक दूरी तय करेगी। इससे ईंधन की बड़ी बचत होगी और प्रदूषण भी घटेगा। सफल ट्रायल के बाद इस सेवा को देश के अन्य नगरों में भी लागू किए जाने की योजना है।
इस हाईटेक वाटर टैक्सी में हाइड्रोजन के अतिरिक्त एक इलेक्ट्रिक इंजन भी विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेगा। यात्रियों के लिए चार ईंधन स्टेशन तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। नमो घाट, ललिता घाट, शिवाला घाट और रविदास घाट पर इन स्टेशनों की स्थापना की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, योजना दो वर्ष पहले ही शुरू करने का लक्ष्य था, मगर आवश्यक सर्वे और स्वीकृतियों में देरी हुई। आईडब्ल्यूएआई वाराणसी के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही संचालन का रास्ता साफ हो गया है। गंगा में दो हाइड्रोजन वाटर टैक्सी चलाई जाएंगी, जिनमें लगभग 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी।
