Connect with us

वाराणसी

अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट/कमेंट हुई तो होगी कड़ी कार्यवाही

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे- ट्वीटर/ फेसबुक / इन्स्टाग्राम / वाट्सएप आदि) पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी हो रहे आपत्तिजनक पोस्ट/कमेंट की निगरानी हेतु कई टीमों का गठन करते हुए साइबर टीम व सर्विलांस टीम को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस आयुक्त द्वारा समस्त प्रा0नि0/थानाध्यक्ष को भी निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से भी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सक्रिय रहकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे- ट्वीटर/ फेसबुक/ इन्स्टाग्राम / वाट्सएप आदि) पर भी सतर्क दृष्टि रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को तत्काल चिन्हित करें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे- ट्वीटर/ फेसबुक / इन्स्टाग्राम / वाट्सएप आदि) पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी पोस्ट/कमेंट किया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना साइबर व सर्विलांस सेल को देते हुए संबंधित के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें

विगत दिनों कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले पोस्ट/कमेंट किये है के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आम जनता से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया पर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे- ट्वीटर / फेसबुक/ इन्स्टाग्राम/ वाट्सएप आदि) का उपयोग सतर्कता से करें तथा ऐसा कोई भी पोस्ट/कमेंट करने से बचे जिससे सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित होने की सम्भावना है।

Advertisement

सुझाव व सतर्कता

• सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे- ट्वीटर/ फेसबुक / इन्स्टाग्राम/ वाट्सएप आदि) पर किसी प्रकार •की राष्ट्र विरोधी / धार्मिक कट्टरपंथी अथवा समाजिक उन्माद फैलाने वाली बाते न करें और न ही शेयर करें ।

● किसी भी असत्य व अपूर्ण जानकारी को बिना जाँचे-परखे फॉरवर्ड न करें।

• कोई खबर सोशल मीडिया से प्राप्त होती है तो उसके संबंध में अपने स्तर से Facts Check कर ही फॉरवर्ड करें।

• वायरल खबर को किसी भी अन्य व्यक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से फॉरवर्ड न करें। • यदि किसी व्यक्ति को कोई वायरल खबर प्राप्त होती है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन / जनपदीय साइबर सेल को अवगत करायें।

Advertisement

• ऐसे प्रत्येक पोस्ट/गतिविधि पर पुलिस / प्रशासन की लगातर नजर है। आप किसी के अनावश्यक / भ्रामक बातों से प्रभावित होकर या भावनाओं में बहकर किसी प्रकार से अराजक तत्वों का समर्थन कदापि न करें।

कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्ति/व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी पोस्ट/कमेंट करेंगें ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa