वाराणसी
अपहरण कर धोखे से जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में केस दर्ज

वाराणसी। अपहरण कर धोखे से जमीन की रजिस्ट्री कराने के आरोप में राजातालाब थाने में डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल के निर्देश पर कोटेदार मुन्नालाल यादव समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, राजातालाब थाने की पुलिस पहले शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही थी और पीड़ित को चक्कर काटती रही।
थाना क्षेत्र के महंगाव निवासी पीड़ित मंगला प्रसाद ने बताया कि कोटेदार मुन्नालाल यादव ने प्रलोभन दिया कि कुछ दिन में धान का पैसा खाते में आने वाला है। उन्होंने आधार कार्ड ले लिया और बैंक जाकर खाता खुलवाया। बैंक की पासबुक और चेक बुक हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख ली। इसके बाद आंख का ऑपरेशन कराने के बहाने जमीन की रजिस्ट्री करा ली। 25 मई को अचानक मुन्नालाल यादव और उसके तीन बेटे ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने लगे। विरोध करने पर मुन्नालाल ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है।
पीड़ित ने बताया कि खाते में पैसा डालने के बाद मुन्नालाल ने चेक लगाकर पैसे निकाल लिए। शिकायत करने पर 28 मई को मुन्नालाल, उसके बेटे और कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई की।
डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि मुन्नालाल यादव, उसकी पत्नी शारदा देवी, धर्मवीर यादव, दीपक यादव, कृष्ण कुमार यादव, संतलाल कुमार, शिवांश ट्रेडर्स और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।