अपराध
अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर वाराणसी के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवम अपराधियों के खिलाफ रोकथाम के तहत डीसीपी वरुनाजोंन एसीपी कैंट के आदेश पर गिलट बाजार चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह अपने हमराहियों के साथ गिलट बाजार चौराहे पर चेकिंग अभियान में मासुर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व शिवपुर कोट की लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी लड़की को लेकर कही दूर भगाने की फिराक में खड़ा होकर गाड़ी का इंतजार कर रहा है सूचना पर गिलट बाजार चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह अपने हमराहियों के साथ तत्काल भोजूबीर तिराहे पर पहुँचे और मौके से मुख्य अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को लड़की की साथ गिरफ्तार कर लिए,पकड़े गये अभियुक्त ने पूछने पर अपना नाम सन्नी उर्फ बाबू पुत्र श्याम बाबु सोनकर निवासी शिवपुर कोट थाना शिवपुर वाराणसी बताया जिसको शिवपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है उपरोक्त आरोपी के खिलाफ शिवपुर कोट की रहने वाली पीडिता सुनिता देवी पत्नी वीरेन्द्र कुमार कनौजिया ने अपनी नाबालिक पुत्री को अपहरण कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिवपुर पुलिस से मुकदमा दर्ज करवाई थी