राज्य-राजधानी
अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने अयोध्या धाम जं. और अयोध्या कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण

प्रगतिशील कार्यों, यात्री सुविधाओं और स्टेशनों की कार्य पद्धति की जानकारी प्राप्त की
महाकुंभ-2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और रेल यात्रियों के बड़ी संख्या में अयोध्या नगर में आने की संभावना है। इस विषय को रेल प्रशासन ने अत्यधिक गंभीरता से लिया है। मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा के मार्गदर्शन में इस दिशा में आवश्यक प्रबंध और नीतियां निर्धारित की जा रही हैं।
सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, नीलिमा सिंह ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन और परिसर का समुचित निरीक्षण किया और प्रगतिशील कार्यों, यात्री सुविधाओं तथा स्टेशनों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स के विस्तारीकरण का कार्य, स्टेशन एरिया, होल्डिंग एरिया, प्रवेश व निकास प्लान, टिकट काउंटर, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर तथा अन्य प्रगति कार्यों की जानकारी प्राप्त की। वहीं, अयोध्या कैंट स्टेशन पर महाकुंभ-2025 के लिए बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने मेडिकल हेल्थ यूनिट, रेलवे कॉलोनी और स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं की भी जानकारी ली।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में अनेक आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की योजना बनाई गई ताकि आगामी महाकुंभ और श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित तरीके से संभाला जा सके।