वाराणसी
अपराध शाखा के सिपाही ने 16 घंटे के अंदर बरामद किए चोरी हुए दो मोबाइल
पुलिस कमिश्नर ने प्रशस्ति पत्र के साथ दिया 5,100 का नगद पुरस्कार
वाराणसी। ‘सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर’ के वार्ड से चोरी हुए दो मोबाइल फोन को सिगरा थाने में तैनात अपराध शाखा के पुलिसकर्मी मृत्युंजय सिंह ने मात्र 16 घंटे के अंदर सर्विलांस के जरिए बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली। इस सफलता पर खुश होकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र के साथ 5,100 रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
‘सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर’ के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया और पुलिस कमिश्नर की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि, जब से मोहित अग्रवाल ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला है तब से अपराध, कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुधरी है।
बरामद मोबाइल फोन के साथ जैतपुरा के निवासी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञातव्य है कि, इससे पूर्व मृत्युंजय सिंह नामक पुलिसकर्मी ने सिगरा थाने से संबंधित हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में भी अहम भूमिका निभाई थी।