वाराणसी
अपराध के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं डॉ. सुदामा पटेल – डॉ नीलकंठ तिवारी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। ‘पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर प्रकार के अपराध के विरुद्ध है और डॉ सुदामा पटेल माफिया और अपराध के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि उनके साथ हैं।’ उक्त बातें पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी से भाजपा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने नगर निगम में बनाये गए बूथ पर मतदान करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि डॉ सुदामा पटेल अपराध तंत्र के विरुद्ध चुनाव जीतने जा रहे हैं।
स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में अपना मत देने के बाद पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आज सभी दक्षिणी विधानसभा के पार्षद मेरे साथ यहां डॉ सुदामा पटेल को विजयी बनाने के लिए मतदान करने आये थे और सभी ने उन्हें मत दिया है। इसमें नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास भी हैं।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पूरे प्रदेश में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर प्रकार के अपराध के विरुद्ध है और डॉ सुदामा पटेल माफिया और अपराध के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि उनके साथ हैं। वहीँ जब उनसे कहा गया कि बनारस की सीट फसी हुई लग रही है तो उन्होंने कहा कि मतगणना के पहले सभी सीट फसी हुई लगती है पर रिजल्ट जब आता है तो सब क्लियर हो जाता है।