Connect with us

मिर्ज़ापुर

अपना दल (एस) ने मनायी बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की 122वीं जयंती

Published

on

गरीबों और पिछड़ों के संघर्ष को किया याद

मिर्जापुर। अपना दल (एस) पार्टी ने गुरुवार को मिर्जापुर स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय, पटेल चौक (भरुहना) में पूर्व राज्यसभा सदस्य और समाजसेवी बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की 122वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन बिंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया ने अपने जीवनभर गरीब, मजदूर, दलित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने समाज के वंचित तबके की आवाज को बुलंद किया और उनके हितों के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। बिंद ने कहा कि आज जरूरत है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें और पिछड़े समाज की एकता को मजबूत करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस विशेष अवसर पर चौरसिया महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया और डॉ. रितेश चौरसिया को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

प्रदेश उपाध्यक्ष (आईटी मंच) दुर्गेश पटेल ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके सांसद कार्यकाल के दौरान, वर्ष 1975 में संविधान में संशोधन कर अनुच्छेद 39A जोड़ा गया, जिससे गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। आज की “लोक अदालत” व्यवस्था उनकी ही देन है, जिससे हजारों गरीबों को न्याय सुलभ हो सका है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर के विकास और समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। वह समाज के महापुरुषों के योगदान को प्रमुख अवसरों पर सम्मान देने का कार्य कर रही हैं, ताकि नई पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरित हो।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव छात्र संघ दिलीप सिंह, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, विधानसभा अभिभावक नमिता केसरवानी, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला सचिव विजय शंकर केसरी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष उमा शंकर केसरवानी समेत कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

कार्यक्रम के अंत में जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपना दल (एस) पार्टी समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के सपनों को साकार करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page