Connect with us

मिर्ज़ापुर

अन्तर्राज्यीय मूर्ति चोर गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Published

on

मिर्जापुर। जनपद की मिर्जापुर की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय मूर्ति चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में थाना चुनार पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को चोरी की अष्टधातु से निर्मित वेणु गोपाल की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी चुनार के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई। रविवार को प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चोरी के सामान को बेचने की फिराक में हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने ग्राम बरगवां खरहटिया के पास से तीनों अभियुक्तों को मोटर साइकिल समेत धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिमन्नू उर्फ मन्नू, नागेन्द्र कुमार और रविकान्त उर्फ सोनू शामिल हैं, जो सभी थाना चुनार क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं और उक्त मूर्ति दक्षिण भारत के एक मंदिर से चोरी की गई थी। योजना के अनुसार वे इसे बेचने के बाद धनराशि को आपस में बांटने वाले थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे नाकाम हो गए।

Advertisement

चोरी की गई अष्टधातु की मूर्ति का वजन लगभग 15 किलोग्राम है और इसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP 63 AH 3473) को भी जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना चुनार में मुकदमा संख्या 193/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904 की धारा 16, प्राचीन वस्तु एवं कला खजाना अधिनियम 1972 की धारा 25 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) और 317(5) के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की तत्परता और सजगता की सराहना की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page