Connect with us

अपराध

अन्तरराज्यीय ईरानी गैंग के 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Published

on

कब्जे से लूटे गये जेवरात के बिक्री के 58,000 रूपये नगद, लूट के सोने के जेवरात, घटना में प्रयुक्त वाहन, अवैध असलहा व कारतूस, फर्जी आधार कार्ड व नाजायज गांजा बरामद

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री ए. सतीश गणेश के द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन आदित्य लांग्हें के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस उपायुक्त, वरूणा जोन प्रबल प्रताप सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट लखन सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच वाराणसी व थाना कैण्ट की संयुक्त पुलिस टीम को अन्तरराज्यीय ईरानी के 04 शातिर लुटेरों (1) रेहान अली, (2) इब्राहिम अली, (3) सलमान हुसैन व (4) इकबाल अली को गिरफ्तार करने तथा कब्जे से लूटे गये जेवरात के बिक्री के रूपये 58,000/- नगद, लूट के सोने के जेवरात, घटना में प्रयुक्त चार पहिया अटींगा गाड़ी, नाजायज असलहा व कारतूस, फर्जी आधार कार्ड एवं नाजायज गांजा बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

2 अप्रैल को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत महावीर मंदिर के पास एक महिला, जो दर्शन हेतु महावीर मंदिर में जा रही थी कि मंदिर के नजदीक राजेश मेडिकल स्टोर के पास तीन व्यक्ति खड़े थे जिन्होंने स्वयं को क्राइम ब्रांच (पुलिस) बताते हुए रोककर मास्क के लिए टोका एवं चोरी/लूट होने का भय दिखाकर कहा कि अपने कंगन व अन्य आभूषण उतार कर अपने पास रख लीजिए। उक्त महिला ने अपने कंगन तथा अन्य आभूषण उतार दिये तथा बैग में रखने लगी तभी उन व्यक्तियों ने सारे आभूषण छीन लिये तथा लेकर फरार हो गये। उक्त महिला की तहरीर के आधार पर थाना कैण्ट में मु0अ0सं0 0145/2022 धारा 392/120 (बी) भादवि पंजीकृत किया गया था।

इसके अलावा 29 मार्च को थाना भेलूपुर क्षेत्रान्तर्गत दुर्गाकुण्ड व गुरुधाम के पास 02 अलग-अलग महिलाओं से जेवर उतरवाकर लूट कर भाग गये थे। करीब 05 माह पूर्व थाना कैण्ट क्षेत्र में इस गैंग के लोगों ने लूट/टप्पेबाजी की एक घटना कारित की थी जिसमें इनके गिरोह में 02 महिलायें भी सम्मिलित थीं। दिसम्बर 2021 में थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिये थे। उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

Advertisement

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा उपरोक्त घटनाओं के जल्द से जल्द अनावरण हेतु सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच व अन्य टीमें बनाकर निर्देशित किया गया था। उक्त घटना के अनावरण हेतु लगी टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व सुरागरसी-पतारसी के माध्यम से अपराधियों को चिन्हित किया गया। 4 अप्रैल को क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी व थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण (1) रेहान अली, (2) इब्राहिम अली, (3) सलमान हुसैन व (4) इकबाल अली को समय 20.30 बजे इमिलियाघाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लूटे गये जेवरात के बिक्री के रूपये 58,000/- नगद, लूट के सोने के जेवरात, घटना में प्रयुक्त चार पहिया अर्टीगा गाड़ी, नाजायज असलहा व कारतूस, फर्जी आधार कार्ड एवं नाजायज गांजा आदि बरामद हुआ। अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं लूटी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु टीमें गठित कर लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध करने का तरीका अभियुक्तगण अन्तरराज्यीय ईरानी गैंग के सदस्य है, इस गैंग के सदस्य चार पहिया व दो पहिया वाहनों से घूम घूमकर पूरे भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में लूट एवं टप्पेबाजी की घटना कारित करते है। चिन्हित शहर में पहुँचकर फर्जी आधार कार्ड देकर होटलों में रूकते हैं। शहर के व्यस्ततम बाजारों एवं पॉश कालोनियों में जाकर क्राइम ब्रांच/एसटीएफ की फर्जी टीम बनकर सादे वस्त्रों में चेकिंग के नाम पर लूट/ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते है। चेकिंग के दौरान योजना के तहत गैंग के सदस्यों में से एक व्यक्ति पहले अपनी स्वयं की चेकिंग कराता है फिर टारगेट किये गये व्यक्ति की चेकिंग करते हैं एवं रूपये आदि मिलने पर लूट कर फरार हो जाते हैं। इसके अलावा महिला एवं पुरूषों को चेकिंग के दौरान लूट आदि का भय दिखाकर उनके जेवर उतरवाकर कागज में लपेट देते है एवं बातचीत के दौरान झांसा देकर कागज की पुड़िया बदल देते हैं, इस प्रकार टप्पेबाजी कर फरार हो जाते है एवं नये शहर को चिन्हित कर इसी प्रकार की घटनाओं को अन्जाम देते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

  1. रेहान अली पुत्र असद अली निवासी गली नंबर 8 पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश, उम्र 50 वर्ष
  2. इब्राहिम अली पुत्र रेहान अली निवासी टावर गली नंबर 8, पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश उम्र 26 वर्ष
  3. सलमान हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन निवासी गली नंबर 5, पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड •जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश उम्र 32 वर्ष
  4. इकबाल अली पुत्र सलीम अली निवासी इतवारा बाजार पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश उम्र 36 वर्ष अनावरित / पंजीकृत अभियोग का विवरण
  5. मु0अ0सं0 145/22 धारा 392/411/120B IPC थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी 2. मु0अ0सं0 589/21 धारा 392/411 / 120B IPC थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
  6. मु०अ०सं० 677/21 धारा 392/411/120B IPC थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी 4. मु0अ0सं0 96/22 धारा 392/411/120B IPC थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी
  7. मु०अ०सं० 102/22 धारा 392/411/120B IPC थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी 6. मु०अ०सं० 150/2022 धारा 467/468/471 IPC थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
  8. मु0अ0सं0 151/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
  9. मु०अ०सं० 152/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी 9. मु0अ0सं0 153/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
  10. मु0अ0सं0 154/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
  11. मु0अ0सं0 155/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
  12. मु0अ0सं0 156/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी
  1. लूट के सोने के जेवरात (02 अंगूठी, 01 चूड़ी व 01 कंगन) 2. लूटे गये जेवरात के बिक्री के 58,000/- रूपये नगद
  2. एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
  3. चार फर्जी व कूटरचित आधार कार्ड, 4. एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, चार फर्जी व कूटरचित आधार कार्ड
  1. घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की चार पहिया अटींगा गाड़ी संख्या MP 05 CB 4690 7. कुल 06 किलो 50 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया |

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

क्राइम ब्रांच कमिश्ररेट वाराणसी- प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, उ0नि0 बृजेश मिश्रा, उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय, हे0का0 पुनदेव सिंह, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 प्रमोद सिंह, हे0का0 संतोष शाह, का0 अमित कुमार शुक्ला, का0 आलोक मौर्य, का0 शिवबाबू, का0 मृत्युंजय सिंह, का० शक्तिधर पाण्डेय, का0 बालमुकुन्द मौर्य, का() अनूप कुशवाहा, हे का0 विवेक मणि त्रिपाठी, का) अनुग्रह वर्मा, का0 संतोष यादव, का(0 दिवाकर वत्स, का0 विराट सिंह, चालक हे0का0 उमेश सिंह व चालक हे0का0 रामबाबू क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी।

थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उ0नि0 तरुण कश्यप चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, उ0नि0 परविन्द्र सरोज, का0 2261 विकाश कुमार, का0 780 शैलेन्द्र कुमार, का0 चालक छेदी यादव, का() रवि खरवार व का0 मनीष बघेल थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा उक्त घटना के अनावरण, अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को रूपये 50,000/- के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

इसके साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने जनता से यह अपील किया कि सादे कपड़ों में कोई भी पुलिस वाला बनकर जेवरात उतारने की बात कहता है तो सावधान हो जाएं, ये आपको धोखा दे रहा है । ऐसे लोगों से सतर्क रहें यह लोग अन्य राज्यों में भी इसी तरह भेष बदलकर जनता को धोखा देने का कार्य करते हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page