Connect with us

चन्दौली

अध्यापक नवीन सिंह बने एनपीएस फेडरेशन के जिला संयोजक

Published

on

पुरानी पेंशन को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान

सकलडीहा (चंदौली)। प्राथमिक विद्यालय केशवपुर, विकास खंड सकलडीहा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत नवीन सिंह को ऑल इंडिया एनपीएस इंप्लाइज फेडरेशन — नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (भारत) के प्रांतीय अधिवेशन में चंदौली जनपद का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। संगठन ने उन्हें पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में सक्रिय भूमिका के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है।

नवीन सिंह ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे शिक्षक हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक समुदाय को केवल कार्य लेने के लिए याद किया जाता है, लेकिन जब लाभ देने की बारी आती है, तो सरकार चुप्पी साध लेती है।

उन्होंने कहा, “हम केवल पुरानी पेंशन की बहाली नहीं, बल्कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्ज़ा दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं। सरकार का यह दोहरा रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम शांतिपूर्ण आंदोलनों, प्रदर्शन और जागरूकता अभियानों के माध्यम से सरकार को बाध्य करेंगे।”

Advertisement

नवीन सिंह ने स्पष्ट किया कि संगठन सरकार से संवाद और आंदोलन — दोनों के लिए तैयार है। अब यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह शिक्षकों के हित में क्या निर्णय लेती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa