अपराध
अधेड ने फांसी लगाकर दी जान
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव में शनिवार की सुबह घर से दो सौ मीटर दूर शीशम के पेड से लटकर एक अधेड़ ने जान दे दिया। सूचनापाकर पुलिस मौंके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खेवशीपुर का भाई लाल पटेल 48 वर्ष अपने घर से सौ मीटर दूर एक बगीचे में शीशम के पेड में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। आसपास के लोग जब बगीचे में.पहुंचे तो लटकते हुए.देखकर मृतक के घर सूचना देते हुए। पुलिस को भी सूचना दिए। पुलिस मौंके पर पहुंच कर शव को.पेड से उतरवाकर कब्जे.में लेकर पोस्टमार्टम के लिए.भेज दिया। गांव के.लोगों ने बताया की भाई लाल चार पांच दिनों से किसी बात को.लेकर काफी तनाव में था। कुछ भी पुछने पर बताता नहीं था। मृतक की पत्नी का नाम विद्या देवी है।तीन लडकी और दो लडके है। लडका राहुल, रोहित , लडकी मनीषा, बबीता, पूजा ।पत्नी विद्या देवी का रो रो कर बुरा हाल है
