चन्दौली
अधिवक्ता समाज का अभिन्न अंग : मंगलेश दुबे
चंदौली। अधिवक्ता समाज का अभिन्न अंग है। क्योंकि हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता एक से बढ़कर एक दलील पेश करता है। साथ ही अपनी तर्कसंगत बातों के माध्यम से न्याय दिलाने में सफल हो जाता है। न्याय का मेरू दंड अधिवक्ता होता है। उक्त बातें सेंट्रल बार के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मंगलेश दुबे ने जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान कही।
मंगलेश दुबे ने कहा कि एडवोकेट श्रीनाथ त्रिपाठी बार कौसिंल आफ उप्र के सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे है। बुधवार को जनपद चंदौली के सकलडीला व सदर तहसील के अधिवक्ताओं से भेंटकर श्रीनाथ त्रिपाठी के पक्ष प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की। मंगलेश दुबे ने चंदौली में न्यायालय भवन निर्माण का शिलान्यास आगामी दिनों होने पर बधाई दी। कहा कि 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अधिवक्ताओं को 15-15 हजार रूपए की धनराशि प्रतिमाह भत्ते के रूप में मांग की वकालत की।
इसके अतिरिक्त मंगलेश दुबे ने कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण पांडेय एडवोकेट, अभिषेक मिश्रा सेल्स टैक्स एड., प्रवीण उपाध्याय एड, नितेश लाल श्रीवास्तव एड, मिथिलेश यादव एड सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
