चन्दौली
अधिवक्ता के हत्यारे को पुलिस ने दबोचा

अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद
चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर व सीओ सदर देवेंद्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में विगत दिनों अधिवक्ता का हत्यारा पूर्व दरोगा दंगल यादव को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जीओ पेट्रोल पंप के पास से बनौली जाने वाली नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नाम 68 वर्षीय दंगल यादव पुत्र स्व. लोकनाथ निवासी सिरसी थाना चंदौली के रूप में हुई। पकड़े गए अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो पैंट की बायीं तरफ खुसा हुआ एक रिवॉल्वर बरामद हुआ। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कन्हैया लाल मौर्य, रविंद्र सिंह चौकी प्रभारी मंडी, रवि शंकर प्रसाद, बीर बहादुर यादव, सत्यप्रकाश आदि शामिल रहे।