गोरखपुर
अधिवक्ताओं ने लिया बलवन्त शाही को विजयी बनाने का संकल्प
गोरखपुर। सिद्धार्थनगर की तहसील बाँसी और बस्ती की तहसील रूधौली में अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क के दौरान बलवन्त शाही एडवोकेट, पूर्व मंत्री सिविल कोर्ट गोरखपुर, का जोश और विश्वास देखने लायक रहा। अधिवक्ता बंधुओं ने न केवल उनका भव्य स्वागत किया, बल्कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प भी लिया।

अधिवक्ता समुदाय में बलवन्त शाही का नाम समर्पण, संघर्ष और सच्चाई की पहचान के रूप में लिया जा रहा है। उनका सहज व्यवहार, सशक्त नेतृत्व और अधिवक्ता हितों के प्रति अटूट निष्ठा ने सबका दिल जीत लिया है। हर बैठक में अधिवक्ता बंधु एक स्वर में कह उठे — “इस बार बलवन्त शाही ही हमारे प्रतिनिधि होंगे।”
समर्थन की यह लहर अब एक आंदोलन का रूप लेती जा रही है। हर जिले, हर तहसील से आवाज उठ रही है कि बार काउंसिल में वही पहुंचे जो अधिवक्ताओं की आवाज को बुलंद कर सके। अधिवक्ताओं के इस अपार स्नेह और आशीर्वाद से बलवन्त शाही की विजय अब निश्चित मानी जा रही है।
