वायरल
अधिवक्ताओं ने बलवंत शाही के समर्थन में दिखाई एकजुटता
 
																								
												
												
											बस्ती। जिले में आज दीवानी कचहरी के बार एसोसिएशन में एक प्रेरणादायक क्षण देखा गया, जब अधिवक्ता समुदाय ने एक स्वर में अपने प्रतिनिधि बलवंत शाही के समर्थन में एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम में वक्ता ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा, परिवारों की सुरक्षा और समाज के न्यायिक अधिकारों की रक्षा करना है।
उन्होंने कहा कि जब अधिवक्ता सशक्त होता है, तो न्याय की नींव मजबूत होती है, और जब न्याय मजबूत होता है, तो समाज में विश्वास, सुरक्षा और सम्मान का वातावरण बनता है। अधिवक्ता मात्र एक पेशेवर नहीं, बल्कि समाज के रक्षक और संविधान के प्रहरी हैं। ऐसे में बार काउंसिल की जिम्मेदारी केवल कानून तक सीमित नहीं, बल्कि परिवारों और समाज की आत्मा को मजबूत करने की है।
सभा में मौजूद सैकड़ों अधिवक्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया और कहा कि उनकी नीतियां वास्तव में अधिवक्ता वर्ग के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती हैं। वक्ता ने कहा “मेरा लक्ष्य अधिवक्ताओं की आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। युवा व वरिष्ठ अधिवक्ता दोनों को समान अवसर मिले, हर परिवार न्याय की भावना से जुड़े यही मेरा संकल्प है।”
उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ताओं के लिए मेडिकल सुविधा, पारिवारिक सहायता कोष, डिजिटल कानूनी सहयोग केंद्र और अधिवक्ता कल्याण निधि को और सशक्त बनाना उनका प्राथमिक उद्देश्य होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि “अधिवक्ता के सम्मान के बिना समाज का कोई न्यायिक तंत्र जीवित नहीं रह सकता।”
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनके विचारों की सराहना करते हुए यूपी बार काउंसिल के चुनाव में बलवंत शाही कोप्रथम वरीयता का मत देने का संकल्प लिया। कई युवा अधिवक्ताओं ने भी कहा कि अब बार काउंसिल में बदलाव का समय आ गया है। अब नेतृत्व ऐसा चाहिए जो संवेदनशील, संघर्षशील और समाजहितैषी हो।
अंत में उन्होंने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा “यह चुनाव केवल मेरा नहीं, हर अधिवक्ता, हर परिवार और हर नागरिक के आत्मसम्मान की लड़ाई है।
																											

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									