मऊ
अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर किया न्यायिक कार्य का वहिष्कार

मधुबन (मऊ)। तहसील के उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का वहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने एक मौन जलूस निकाला।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुंह पर मास्क लगाए, हाथों में तख्तियां लीं और ‘एसडीएम हटाओ, मधुबन बचाओ’ के नारे लगाते हुए शहीद स्मारक तक पदयात्रा की। इससे पहले तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की गई।
तहसील बार मधुबन के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य का वहिष्कार कर आंदोलन में जुटे हैं। एसडीएम मधुबन की कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि एसडीएम न्यायिक कार्य की गरिमा का पालन नहीं कर रहे हैं और अनियमित ढंग से पत्रावालियों को बिना विधिक प्रक्रियाओं का पालन किए आदेश पारित कर रहे हैं।
Continue Reading