राज्य-राजधानी
अतुल सुभाष आत्महत्या कांड : सास और साले गिरफ्तार, पत्नी फरार
बेंगलुरु/जौनपुर। अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए मृतक की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया अभी भी फरार है। पुलिस ने निकिता के उत्तर प्रदेश स्थित घर पर नोटिस चिपकाकर तीन दिनों के भीतर पेश होने का आदेश दिया है।
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि निकिता सिंघानिया के खिलाफ पूछताछ के लिए पर्याप्त आधार हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि निकिता तीन दिनों के भीतर पुलिस के समक्ष पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक अतुल सुभाष ने अपनी मृत्यु से पहले एक वीडियो और नोट में अपनी पत्नी निकिता, सास निशा और साले अनुराग पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इन पर प्रताड़ना, झूठे मुकदमे दर्ज कराने, ब्लैकमेल और पैसे ऐंठने जैसे आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने न्याय प्रणाली और मामले की सुनवाई करने वाली जज पर भी सवाल उठाए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
अतुल का वीडियो और सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। आम जनता के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गए। घटना के बाद से निकिता और उनके परिवार के सदस्य फरार थे।
पुलिस ने बताया कि निशा और अनुराग को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। निकिता की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। यदि निकिता नोटिस के बाद भी पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है।
अतुल सुभाष के इस दर्दनाक कदम ने न केवल उनके परिवार को हिला दिया, बल्कि न्याय प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अतुल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर व्यापक जन आक्रोश देखा जा रहा है।