गाजीपुर
अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत

नन्दगंज (गाजीपुर)। कोतवाली थाना क्षेत्र के तलवल मोड़ विद्युत उपकेंद्र के पास रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली के अमादपुर गांव निवासी भुवाल बिन्द (65) रविवार को पैदल ही महाराजगंज बाजार काम से जा रहे थे। तभी फोरलेन हाइवे पर तलवल मोड़ विद्युत उपकेंद्र के पास गाजीपुर की तरफ जा रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया। हादसे में भुवाल बिन्द सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।
सूचना पर महाराजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज सुमित बालियन मौके पर पहुंचे और घायल वृद्ध को मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का पुत्र पुनवासी बिन्द ने थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।